¡Sorpréndeme!

Preparation Of Metro In Three Cities Of Punjab|Mohali,Amritsar,Ludhiana में चलेगी Metro|Chandigarh

2023-01-02 125 Dailymotion

#Punjab #PunjabGovernment #BhagwantMann
पंजाब के शहरों में बढ़े ट्रैफिक को बोझ कम करने के लिए राज्य सरकार मोहाली समेत अमृतसर और लुधियाना में मेट्रो चलाने की तैयारी में है। सरकार ने इस संबंध में राइट्स एजेंसी से एक सर्वे करने का फैसला किया है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट हकीकत में बदल जाएगा। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही।